मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता स्थित जिज्ञासा क्लब के बच्चों ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों को कारगिल युद्ध की गाथा सुनाई गई। सभी ने सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया और देश सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की गई। गांव के ही वीर जवान कारगिल शहीद प्रमोद को बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वायु सैनिक मनीष कुमार एवं समाजसेवी रेखा रानी ने किया। शिक्षक समेत गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...