पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पूरनपुर। माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर अनुरक्षण एवं ओवरहालिंग कार्य के चलते सड़क यातायात शनिवार की शाम सात बजे से बंद कर दिया गया।आज यह फाटक सात बजे खुलेगा। इसको लेकर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह कार्य रेल संरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, इसलिए निर्धारित अवधि में इस मार्ग से किसी भी वाहन का आवागमन नहीं हो सकेगा। इसको लेकर रेल विभाग ने शनिवार चार बजे सूचना देकर जागरूक किया है और रेलवे प्रशासन ने सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध कराया है। अधिकारियों ने बताया कि वाहनों का आवागमन इस दौरान शेरपुर रेलवे क्रासिंग से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...