पीलीभीत, सितम्बर 29 -- माधोटांडा रेलवे क्रासिंग बंद होने से जाम की समस्या को विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री के सामने रखा। जाम से निजात दिलाने के लिए ऊपरगामी सेतु बनवाने का प्रस्ताव दिया। अन्य समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक बाबूराम पासवान ने मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताया। बताया कि पूरनपुर माधोटांडा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग 180ए/टी 2 पर रेल ऊपरगामी सेतु का निर्माण अति आवश्यक है। फाटक बंद होने पर जाम लगता है। निरीक्षण भवन पूरनपुर का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य, निरीक्षण भवन मुरैना गौढी पूरनपुर के जीर्णोद्धार एवं बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, पूरनपुर क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने,पूरनपुर- खटीमा मार्ग पर हरदोई ब्रांच नहर पर सेतु पहुंच ...