पीलीभीत, जुलाई 7 -- पूरनपुर/ माधोटांडा, हिटी। मरम्मत के बाद ठीक की गई माधोटांडा रजवाहा में पानी तो छोड़ दिया गया लेकिन इससे किसानों को अभी राहत नहीं मिल सकी है। दरअसल माइनरों में ऐहतियातन अभी पानी की बहाव हल्का दिया गया है। रजवाहा में महज 40 क्यूसेक पानी ही रिलीज किया गया है। गत दिवसों में माधोटांडा रजवाहा साइफन के पास फट गई थी। इससे एप्रोच के साथ ही पुल का एक कोना धंस गया था। इसे ठीक कराया जा रहा था। दो दिन पहले इसे ठीक करने के बाद पानी को छोडा गया। पानी छोडे जाने से किसानों को लगा कि अब धान रोपाई में उनको इंजन नहीं चलाना होगा। लेकिन इसके बाद भी उनको राहत नहीं मिल सकी। रजवाहा में तय क्षमता 80 से 90 क्यूसेक के स्थान पर 40 क्यूसेक ही पानी छोड़ जा सका है। ऐसे में यहां से देवीपुर, गोपालपुर सहित कई माइनरों में पानी नहीं पहुंच सका है। माइनरों ...