पीलीभीत, अक्टूबर 24 -- पूरनपुर। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया। वहां अस्पताल में प्रसूता को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना माधोटांडा के गांव पिपरिया संतोष के रहने हरपाल ने अपनी गर्भवती पत्नी देवकी देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर कस्बा की सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने जांच के बाद प्रसव में समय बताया। आरेाप है आशा ने कस्बे के ही सेवा अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने का आश्वासन दिया। आशा के कहने पर परिजन गर्भवती देवकी को सेवा अस्पताल ले गए। वहां महिला साधारण प्रसव से बच्ची को जन्म दिया। कुछ देर बाद महिला को रक्तस्त्राव होने लगा। परिजनों के बताने पर डाक्टर ने उपचार किया, लेकिन ...