पीलीभीत, फरवरी 15 -- शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माधोटांडा के राजकीय आश्रम पद्धाति विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य काफी धीमी गति से होना मिला। इसपर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि आगामी सत्र से विद्यालय का संचालन शुरू हो सके। इसके बाद उन्होंने माधोटांडा सीएचसी पहुंचकर क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण किट का भी वितरण किया। डीएम से आगमन से सभी विभागों के जिम्मेदारों में खलबली मची रही। बताते हैं कि वर्ष 2015 में सपा सरकार में तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने माधोटांडा के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का शिलान्यास किया था। यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटे...