पीलीभीत, नवम्बर 19 -- पीलीभीत। बहुप्रतीक्षित पीलीभीत माधोटांडा मार्ग की जर्जर पड़ी पुलियों पर आखिर संज्ञान लिया गया है। पांच पुलिया के बनने से न केवल आना जाना सुगम होगा बल्कि पर्यटन और तहसील मुख्यालय को आने जाने में लोगों को सहूलियत मिल जाएगी। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि इन पुलिया के बारे में प्रक्रिया पूरी कर जल्द काम शुरू कराने के कहा गया है। राज्य योजनांतर्गत ग्रामीण के जिलों में आठ लघु सेतुओं के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। इनमें पीलीभीत के पीलीभीत जनपद के अंतगत पीलीभीत माधोटांडा कलीनगर शाहगढ़ आसाम मार्ग 22, 23, 24, 25 और 39 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्ग के कटान पर आरसीसी कल्वर्ट पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की अनुशंसा हो गई है। पिछले दिनों संसदीय दौरे पर आए सांसद के स...