दरभंगा, मार्च 17 -- दरभंगा। होली के दिन शुक्रवार को जहां एक तरफ अधिकतर लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उस परिवार के इकलौते वारिस की असमय मौत हो गई। मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के भटियारीसराय मोहल्ला निवासी विष्णु प्रभाकर के पुत्र सत्यम आनंद 18 वर्ष के रूप में हुई है। सत्यम 12वीं का छात्र था। सत्यम की मौत विश्वविद्यालय थाने से सटे श्यामा मंदिर परिसर के माधेश्वर पोखर में डूबने से हुई। सुबह से ही होली की खुशी मना रहे परिवार में सत्यम के डूबने की सूचना पर मातम छा गया। उसके परिवार में माता-पिता, चाचा तथा अन्य रिश्तेदारों व दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि सत्यम अपने कुछ दोस्तों के साथ होली खेलते हुए श्यामा मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकला। दो...