नई दिल्ली, मई 26 -- मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मौसम के मजे लेने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें छतरी लेके बारिश में गाना गाते हुए देखा जा सकता है। माधुरी ने अपने अकाउंट पर इस नए वीडियो के साथ एक खास गाना जोड़ा है जिसे सुनकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं। फैंस एक्ट्रेस के इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं।बारिश एन्जॉय कर रही हैं माधुरी माधुरी ने मुंबई की बारिश में भीगते हुए वीडियो शेयर किया है। उन्होंने रेड प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है और उनका नो-मेकअप लुक उनकी नैचुरल खूबसूरती को और भी उभार रहा है। उन्होंने इस वीडियो में अपने ही सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'ये मौसम का जादू है मितवा' पर थिरकते हुए बारिश का भरपूर मजा लिय...