नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का चार्म कभी फीका नहीं पड़ता। आइकॉनिक स्माइल और खूबसूरती के साथ जब भी वो कैमरे के सामने आती हैं तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं। ब्यूटी के साथ उनकी स्टाइल हर किसी को दीवाना बना देती है। साड़ी हो या फिर वेस्टर्न वियर, दोनों में ही माधुरी का अंदाज दिल जीतने वाला होता है। वहीं इस बार तो उन्होंने कंटेम्प्रेररी लुक को चुना। जिसमे वो कलरफुल गाउन को पहनकर हमेशा की तरह चार्मिंग नजर आ रहीं। और, उनका ये लुक स्टाइलिश मॉम्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।बनारसी ब्रोकेड सिल्क गाउन में हुईं रेडी माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश लुक की फोटोज शेयर की है। जिसमे वो बनारसी ब्रोकेड से तैयार खूबसूरत आउटफिट को पहनकर रेडी हैं। माधुरी का ये लुक सिंपल और बोरिंग साड़ी वाला नहीं है। तो अगर आप उन मॉम्स में...