नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- शादियों का सीजन चल रहा है। लेकिन शॉल-स्वेटर पहनकर लहंगा या साड़ी पहनना आज भी लेडीज पसंद नहीं करती। अगर आप भी वेडिंग गेस्ट हैं और शादी में शॉल-स्वेटर पहनकर रेडी नहीं होना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इन साड़ी-ब्लाउज डिजाइन के लुक को कॉपी कर सकती हैं। जिसमे आप बगैर शॉल स्वेटर लिए ही ठंड से बची रहेंगी। साथ ही स्टाइल और फैशन में भी कमी नहीं आएगी।जीरो नेकलाइन हाफ स्लीव ब्लाउज हैवी लहंगा या फिर साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने पर ठंड लगती है। तो आप किसी भी साड़ी या लहंगे के मैचिंग के सिल्क फैब्रिक की मदद ले ब्लाउज सिलवाएं। जिसमे जीरो नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव सिलवाएं। आप चाहें तो स्मार्ट लुक के लिए ऐसे ब्लाउज की लाइनिंग में वुलन फैब्रिक ऐड करवाएं। जिससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आपका लुक भी स्टाइलिश ही नजर आएगा। जीरो नेकलाइ...