नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- माधुरी दीक्षित भले ही 58 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग और ग्रेस में कोई कमी नही है। कनाडा के टोरंटो में स्टेज शो के लिए पहुंची माधुरी की कुछ फोटोज सामने आई हैं। जिसमे उनका लहंगा वाला लुक विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट दिख रहा है। जिसे पहनकर माधुरी दीक्षित का लुक ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।कैसा है माधुरी दीक्षित का लुक माधुरी दीक्षित ने टोरंटो में मीट एंड ग्रीट इवेंट में ब्यूटीफुल लांग फ्लोई स्कर्ट और साथ में पेयर ब्लेजर को कैरी किया था। उनके इस लुक की फोटोज को बॉलीवुड क्लोजेट के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है। जिसमे इस आउटफिट की डिटेश भी शेयर है। मरून शेड के इस लहंगे को डिजाइनर लेबल शांति बनारस के मोजैक कलेक्शन से लिया गया है। जिसके बॉर्डर पर गोल्डन कॉपर जरी थ्रेड वर्क किया गया है। इसके साथ ही ...