नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं। इस शादी को देशी की इस साल की सबसे महंगी शादी कहा जा रहा है। शादी में शामिल होने देश और विदेश से जाने-माने चेहरे आए हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारे शादी में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं। शादी में शामिल होने वाले सितारों में माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है।वायरल हुआ माधुरी दीक्षित का वीडियो अब सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने ही आइकॉनिक गाने डोला रे डोला पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। माधुरी दीक्षिता का ये वीडियो नेत्रा की शादी के फंक्शन का है।लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लगीं माधुरी दीक्षित वीडियो में माध...