हापुड़, जुलाई 22 -- गांव माधापुर में शनिवार देर रात को हुई डकैती की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वारदात के दूसरे दिन तक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपा हुआ है। गांव माधापुर निवासी रामकुमार त्यागी ने बताया कि शनिवार की देर रात को घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें लाखों रूपये की नकदी और जेवरों को बदमाश ले गए। इसके अलावा गांव में अन्य तीन स्थानों पर भी वारदात को अंजाम दिया गया। इस संबंध में सिंभावली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। परंतु मामला डकैती का निकला, जिसका पुलिस दूसरे दिन तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है। डर के चलते गांव के लोग रातभर अपने घरों के बाहर चौकसी करते देखे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने ...