कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर। ओपनर माधव कौशिक और आर्यन जुयाल के नाबाद शतकों की बदौलत मेजबान यूपी ने ग्रीनपार्क में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में नगालैंड के खिलाफ पहले दिन 90 ओवर में एक विकेट पर 301 रन बना अपनी पहली जीत की उम्मीदें जगा दीं। विकेट पर इस समय माधव 120 और आर्यन 118 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश का एकमात्र विकेट अभिषेक गोस्वामी (55) का गिरा, जिसे नगालैंड के इम्लीवति ने लिया। इस सीजन में तीन मुकाबलों में सात अंक लेकर एलीट ग्रुप-ए में 5वें स्थान पर चल रही यूपी की टीम शनिवार को नगालैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के इरादे से उतरी। कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर अभिषेक गोस्वामी और माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। 37.5 ओवर में इम्लीवति ने अभिषेक...