मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी। मधुबनी विधानसभा में दो बार विधायक और एक बार एमएलसी रहे निवर्त्तमान विधायक समीर कुमार महासेठ को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां से एनडीए की ओर से आरएलएम के प्रत्याशी माधव आनंद ने 20768 वोट से इन्हें मात दे दी। राजद प्रत्याशी समीर महासेठ को 76975 मत मिले। वहीं माधव आनंद को 97743 मत मिले। इसतरह 20768 वोट से इन्हें पटखनी देने में एनडीए प्रत्याशी सफल रहे। पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के दबदबा वाला यह क्षेत्र उनके पुत्र समीर कुमार महासेठ से छीन गया। समीर कुमार महासेठ पहले उद्योग मंत्री भी रहे थे। आरएलएम के प्रत्याशी माधव आनंद पहली बार विधायक बने हैं। महिला मतदाताओं के वोटों की बारिश से एनडीए को जिले में बंपर जीत मिली है। वैसे तो जिले के सभी विधानसभाओं में महिलाओं का वोट काफी असरदायी रहा। मधुबनी विधानसभा में लगभग नौ हजार...