गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क संपर्क से जोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। माधवपुर-हरदोईया-पूरब बेसरा मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। यह मार्ग कुल 7.4 किलोमीटर लंबा है। इस पर अनुमानित लागत 2008.86 लाख रुपये निर्धारित की गई है। परियोजना का विस्तृत आगणन तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ती है और दैनिक आवागमन का प्रमुख जरिया है। वर्तमान में मार्ग की हालत जर्जर है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के मौसम में मार्ग की स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क चौड़ी होने से आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। साथ ही मजबूत सड़...