मेरठ, जनवरी 16 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-4 में नाले में दो मृत बछड़े और कुछ अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बजरंग कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनो ने हंगामा कर दिया।जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-4 पुलिस चौकी के नजदीक नाले में दो मृत बछड़े मिलने की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोड जाम कर दी। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजेश कुमार कम्बोज ने फोर्स के साथ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने जाम खुलवाया और जेसीबी से मृत बछड़ों को मिट्टी में दबाव दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। इस दौरान बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु शर्मा, उज्जवल तायल, गोरक्षा प्रमुख पुनीत धानक, अ...