मेरठ, सितम्बर 21 -- वार्ड-34 अंतर्गत माधवपुरम के प्रेम विहार में भाजपा नेता योगेश शर्मा की 10 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। घायलावस्था में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बच्ची का जख्म गहरा है। इलाज के लिए आवश्यक एंटी रैबीज सीरम आईपी मेरठ में उपलब्ध नहीं है। भाजपा नेता ने बताया कि शनिवार को उनकी 10 वर्षीय बच्ची श्रेया पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। बच्ची का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद वे तुरंत बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दिल्ली रेफर कर दिया। वैसे पार्षद दीपक वर्मा का कहना है कि माधवपुरम क्षेत्र में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम ठोस कार्रवाई नहीं...