संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के पीलीभीत में संदिग्घ परिस्थितियों में घायल एक मादा तेंदुआ मंगलवार को पिपरा खास गांव में घुस गया। तेंदुआ देख गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों का शोर सुन तेंदुआ ने तालाब में छलांग लगा दी। करीब तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को तीन सदस्यीय टीम ने यहां पोस्टमार्टम किया। इसमें सेप्टीसीमिया के संकेत है। फिलहाल विसरा प्रिजर्व कर आईवीआरआई को भेजा गया है। पिपरा खास में मंगलवार सुबह करीब छह बजे कुछ लोगों ने गांव में नहर के पास डेढ से दो साल की मादा तेंदुआ देखी, तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ ने कई बार दहाड़ भी लगाई। इससे लोगों में दहशत बन गई। बाद में ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर शोर शराबा शुरू कर दिया। इससे तेंदुआ ने पास में ही स्थित तालाब में छलां...