बस्ती, मई 29 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर में स्थित चितरगढ़िया गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि गोशाला में कुल 23 पशु है, जिनमें 16 नर व सात मादा पशु हैं। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला के पशुओं के लिए ग्राम प्रधान ने हरा चारा की व्यवस्था कराया जा रहा है। पीने के पानी के लिए टंकी बनी है। विद्युत चालित पम्प एवं हैंडपम्प दोनों लगे हैं। बताया गया कि ग्राम सभा में कोई चारागाह नहीं है। गोशाला में उपलब्ध सात मादा पशु का स्वास्थ्य उत्तम है। डीएम ने कहा कि यदि इन्हें इच्छुक व्यक्तियों को दे दिया जाए, तो उन्हें लाभ प्राप्त होगा। गोशाला में अन्य पशुओं के लिए स्थान भी बनेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रयास करके इन गोवंशों को सहभागिता में देने की तैयारी की जाए। साथ ही खाली स्थानों पर छायादार वृक्...