शामली, जनवरी 16 -- विधायक निधि से करीब साढ़े तेरह लाख रुपये की लागत बनाई गई सीसी सड़क का विधिवत लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। थाना भवन क्षेत्र के गांव मादलपुर में एस,सी की बस्ती से लेकर डॉक्टर प्रवेंद्र के प्लांट से तिराहे तक बनाई गई सीसी रोड का लोकार्पण विधायक अशरफ अली खान व विधायक प्रसन्न चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। जिसकी लंबाई 240 मीटर है यह सड़क विधायक निधि से साढ़े तेरह लाख की लागत से तैयार कराई गई है। लोकार्पण के दौरान दोनों विधायकों ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी तथा लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष वाजिद अली प्रदेश महासचिव ऋ...