कोडरमा, जून 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को कोडरमा जिला स्थित इंडोर स्टेडियम, बागीटांड़ के तीरंदाजी खेलो इंडिया सेंटर में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों एवं युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए आत्मानुशासन, खेलों के प्रति समर्पण एवं सकारात्मक सोच को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की विशेषता एक निबंध प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रशिक्षुओं ने मादक पदार्थों से जुड़ी सामाजिक समस्याओं और समाधान विषयों पर अपने विचार सृजनात्मक रू...