कन्नौज, जून 25 -- कन्नौज। एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को दोषी करार करते हुए कोर्ट ने तीन माह 21 दिन की सजा सुनाई है। साथ ही उसपर 3500 का जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मधुपुर निवासी सुमित कटियार पुत्र राधेश्याम के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया था। जिसको लेकर सुमित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की सुनवाई के दौरान एडीजे फर्स्ट ने अभियुक्त को तीन माह 21 दिन की सजा सुनाई है। साथ ही उसपर 3500 का जुर्माना भी लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...