बलरामपुर, अप्रैल 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। मादक पदार्थ बरामदगी में वांछित हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली की रहने वाली आशा देवी पत्नी विष्णु को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की पुलिस आशा को अपने साथ ले गई। वह नेपाल भागने की फिराक में थे।नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आशा देवी मूलत: नेपाल की रहने वाली है, जो हिमाचल के मनाली जिला स्थित कुल्लू में रहती है। उसके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ बरामदगी मामले में मुकदमा दर्ज था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए वह बलरामपुर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थी। हिमांचल प्रदेश से आए उपनिरीक्षक आशीष कौशल व एएसआइ इंद्रजीत ने आशा को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...