मिर्जापुर, जनवरी 1 -- चुनार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में मादक पदार्थ बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गांजा बेचने वाला व्यक्ति धमकी भी दे रहा है। वह किसी दूसरे व्यक्ति से बहस कर रहा है। वीडियो में वह अपना नाम और मादक पदार्थ बिकवाने वाले का नाम भी बता रहा है। वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। चुनार कोतवाल विजयशंकर ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...