सोनभद्र, जून 29 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहां मोड़ से पुलिस ने एनडीपीएस के एक आरोपित को शनिवार की रात गिरफ्तार किया। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि ओम प्रकाश उर्फ बबलू गांजा खरीद-बिक्री के मामले में आरोपित था। उन्होंने बताया कि करीबरॉव मोड़ के पास से 5 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ रिंकू निवासी नेवारी को बीते 15 जून की रात में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी रिंकू ने बताया था कि गांजा को बेचने के लिए वह क्षेत्र के खुटहा निवासी ओमप्रकाश उर्फ बबलू के पास जा रहा था। इसी मामले में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...