चतरा, जून 21 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सिमरिया और बगरा क्षेत्र में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ व तंबाकू निषेध को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों को नियमों के उल्लंघन के लिए आर्थिक दंड स्वरूप जुर्माना किया गया। वहीं कुछ को सख्त चेतावनी देते हुए अगली बार उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की बात कही गयी। कई दुकानों से तंबाकू उत्पादों को जब्त किया गया 200 से बढ़ाकर 1000 तक का जुर्माना अधिनियम के तहत वसूला गया। छापामारी टीम द्वारा दुकानदारों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और बताया गया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...