चतरा, जून 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार राज्य भर में 10 जून से 26 जून 2025 तक चलाए जा रहे मादक पदार्थ निषेध जागरूकता अभियान के तहत जिले में आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी क्रम में अभियान के अंतिम दिन 26 जून 2025 (बुधवार) को सुबह 7 बजे समाहरणालय गेट से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक मादक पदार्थों के निषेध विषय पर आधारित थीम मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं सहित आमजन को नशे के खिलाफ एकजुट करने, सामाजिक चेतना विकसित करने और नशा मुक्त समाज की अवधारणा को साकार करना है। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...