बदायूं, जुलाई 13 -- इस्लामनगर। थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अन्तरजनपदीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 400 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव चंदोई से भुसाया जाने वाले 09 नम्बर मार्ग पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कंजुआ के रहने वाले कृपाराम पुत्र जागनराम को 400 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना इस्लामनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...