फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ यूनिट आगरा जोन ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर मादक पदार्थ तस्करों की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज की। थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ टीम ने एक अगस्त 2025 को ट्रक में छुपाकर ले जाए जा रहे 120 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्ट (मादक पदार्थ) सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। उसकी के तहत थाना रसूलपुर पुलिस व एएनटीएफ टीम ने कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर मुसलम खान व असलम खान पुत्रगण अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका थाना होडल जिला पलवल हरियाणा की चल अचल संपत्ति को चिन्हित कराकर 1 करोड 60 लाख की सम्पत्तियों को फ्रीज किया। इसमें 5 ट्रक व एक बुलेरो गाडी को फ्रीज कराया। फ्रीज की गई संपत्तियों की कीमत 1 करोड 60 लाख 74 हजार 96...