फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने एक दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ने जिले में जुआरी, मादक पदार्थ तस्कर और अवैध शराब की बिक्री करने वालों के करीब 85 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑपरेशन के अंतर्गत दो दिन में मादक पदार्थ तस्कर, अवैध शराब, जुआ-सट्टा खेलने वालों के 85 संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर चार देसी कट्टे, दो पिस्तौल, दो कारतूस, 970 ग्राम गांजा और देसी शराब के 53 पव्वे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान अवैध नशा, शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, हिंसक अपराधियों की संपत्ति की कुकर्की, अवैध निर्माण की तोड़फोड़, उनके पासपोर्ट रद्द करने, लुक आउट कॉर्नर नो...