मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- बुढ़ाना, जानसठ और भोपा में गांजा व चरस पकड़े जाने के बाद मुजफ्फरनगर शहर में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत बुधवार को भारी मात्रा में गांजा व चरस बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए "ऑपरेशन सवेरा" अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस टीम मंगलवार की रात्रि में बड़कली कट के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक आई-20 कार को चैकिंग हेतु रोका गया। इस दौरान कार से 147 ग्राम चरस, एक किलो 381 ग्राम गांजा( अनुमानित कीमत करीब 06 लाख रूपये), 2 मोबाईल फोन तथा 1 बिना नम्बर प्लेट आई-20 कार बराम...