रांची, मई 5 -- रांची। अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार सिंह की अदालत ने सोमवार को छह साल पुराने मादक पदार्थ तस्करी मामले की सुनवाई करते हुए अभियुक्त दानिश उर्फ विक्की (35 वर्ष) को दोषी करार दिया है। साथ ही सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख निर्धारित की है। कर्बला चौक निवासी दानिश को लोअर बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 19 जुलाई 2019 को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में प्राथमिकी तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की थी। तलाशी में उसके पॉकेट से ब्राउन शुगर की 12 पुड़िया पुलिस ने बरामद किया था। इसका वजन 5.525 ग्राम था। मामले में सुनवाई के दौरान अनुसंधान पदाधिकारी बैजनाथ कुमार समेत अन्य की गवाही दर्ज की गई। इसके आधार पर अदालत ने अभियुक्त को दोषी ठहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...