बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के चार आरोपितों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपितों का एक संगठित आपराधिक गिरोह है। यह गैंग लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करके आर्थिक एवं भौतिक लाभ हासिल करने के लिए मादक पदार्थ की तस्करी करता है। उनकी तहरीर पर लालगंज थाने में आरोपित सूरज चौधरी उर्फ दरोगा, शाहिद अली निवासीगण शोभनपार थाना लालगंज, हनुमान यादव उर्फ राजकुमार निवासी निरंजनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर और श्यामराज निवासी तोरवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली के गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...