श्रावस्ती, नवम्बर 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। एसएसबी में तैनात मादक पदार्थ खोजी स्वान सैनिक का आकस्मिक निधन हो गया। अधिकारियों व जवानों ने सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया और श्रद्धांजलि दी गई। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के श्वान दस्ते की तैनात मादक पदार्थ खोजी श्वान सैनिक जोप्लिन की शुक्रवार देर शाम को आकस्मिक निधन हो गया। स्वान सैनिक की मौत से वाहिनी परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण, एसएसबी अधिकारी व जवानों की ओर से एसएसबी मुख्यालय परिसर में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर स्वान सैनिक के समर्पण व सेवाओं को नमन किया गया। जोप्लिन जर्मन शेफर्ड नस्ल की एक कुशल मादक पदार्थ खोजी श्वान सैनिक थी। कमांडेन्ट ने बताया कि ती...