चतरा, सितम्बर 13 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार शनिवार को पत्थलगड्डा पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक में निषिद्ध मादक पदार्थ के रोकथाम को लेकर एक दिवसीय जनजागरूकता अभियान चलाया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन एवं चतरा पुलिस का एक ही संकल्प है अफीम की खेती, अफीम एवं ब्राउन शुगर के व्यापार को नहीं होने देना है। चतरा को नशा मुक्त जिला बनाने की बड़ी पहल की जा रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को साप्ताहिक बाजार में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पत्थलगड्डा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उदल राम ने कहा कि अभी के अधिकतर युवा नशे के शिकार हो रहे हैं, जिससे समाज में इसका बुरा असर पड़ रहा है। नशे के कारण प्रतिदिन अपराधिक घटना बढ़ रहा है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है। इसलिए अभी...