किशनगंज, अप्रैल 30 -- मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिये गये दो युवक ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत पानीटंकी व मदनजोत के जवानों ने 234 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों का नाम नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के सहदेव बर्मन (24) व 34 वर्षीय श्यामलाल शर्मा बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम इंडो-नेपाल पीलर संख्या 89/4 से 2 किलोमीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत पानीटंकी व मदनजोत के जवानों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान शक होने पर उक्त दोनों युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 234 ग्राम संदिग्ध मादक पद...