किशनगंज, अक्टूबर 1 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस द्वारा शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मंगलवार को छतरगाछ पुलिस कैम्प (पहाड़कट्टा थाना) ने सफलता हासिल की है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किशनगंज की ओर से एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अपने साथ स्मैक जैसा मादक पदार्थ लेकर छतरगाछ आ रहा है। छतरगाछ पुलिस कैम्प द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सा० बैरगाछी, ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य पक्की सड़क पर सवार दोनों को जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये अभियुक्त की तलाशी के दौरान स्मैक जैसा मादक पदार्थ मिला। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० दुखा उर्फ ईस्लाम अंसारी (उम्र 30 वर्ष), पिता मुमताज अंसारी 2. पप्पु प्रसाद गुप्ता (...