उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। न्यायालय ने मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी को अभियोजन पक्ष की दलील व साक्ष्य के आधार पर दोषी माना है। न्यायाधीश ने दोषी को दो माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सदर कोतवाली पुलिस ने 17 मार्च 2021 को क्षेत्र के पूरन नगर मोहल्ला निवासी बहादुर के कब्जे से 1.900 किलो मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया था। मुकदमें के विवेचक तत्कालीन उपनिरीक्षक विनोद कुमार गौतम ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा कर 21 अप्रैल 2021 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। मुकदमा बीते चार सालों से अपर सत्र न्यायालय पंचम में विचाराधीन था। बुधवार को मुकदमे की अंतिम सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष की दलील व साक्ष्य के आधार पर विनय प्रकाश शुक्ला की दलील व सा...