साहिबगंज, जून 18 -- मंगलहाट । मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मंगलवार को यहां अभियान चलाया गया । मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर सीएलएफ की ओर से चंडीपुर गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। जेएसएलपीएस के सीसी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन से आज युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बन रहा है । यह न केवल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने को भी तोड़ देता है । उन्होंने कहा कि इस बुराई से समाज को बचाने के लिए जन्म सहभागिता बेहद जरूरी है । मौके पर दीपा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुंदरी, रूपा,सूती देवी , पूजा देवी समेत दर्जनों सखी मंडल सदस्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...