चतरा, जून 27 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को थाना क्षेत्र के उत्क्रमित पल्स टू उच्च विद्यालय नावाडीह में जागरूकता अभियान चलायागया। यह अभियान स्कूल के प्रांगण में बच्चों के बीच निषिद्ध मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिप सदस्य रामसेवक दांगी, अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदल राम, थाना प्रभारी राकेश कुमार, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र दांगी सहित विद्यालय के कई शिक्षक व सभी बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...