लखीमपुरखीरी, सितम्बर 30 -- मादक पदार्थ व ब्राउन शुगर के तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो मादक पदार्थ के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला व एक युवक शामिल हैं जो कि पति-पत्नी है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मादक पदार्थों व ब्राउन शुगर की तस्करी नेपाल व भारत में करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों ने अपना नाम विक्की नेपाली उर्फ विक्की गुप्ता पुत्र बेंचूराम निवासी ग्राम ज्ञानीपुर, थाना शिवगढ़ सुल्तानपुर हाल पता थारूपुरवा मकनपुर व बसंती गुप्ता पत्नी विक्की गुप्ता बताया है। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं जबकि गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हुई है। मामले में दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस ने की है।

हिंदी ...