मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मादक पदार्थ जब्ती के चार अलग-अलग केस में न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हो रहे चार दारोगा की गिरफ्तारी का आदेश एनडीपीएस कोर्ट-2 ने जारी किया है। चारों की गिरफ्तारी का आदेश एसएसपी व रेल एसपी को भेजा गया है। अगली तिथि पर संबंधित दारोगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने को कहा गया है। अहियापुर थाने में पदस्थापित रहे तत्कालीन दारोगा सुमनजी झा व बुटन राम, रेल थाना में तैनात रहे तत्कालीन दारोगा झूलन पासवान और मोतीपुर थाने में तैनात रहे तत्कालीन दारोगा हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश एनडीपीएस कोर्ट-2 ने जारी किया है। मोतीपुर के तत्कालीन थानेदार मुकेश कुमार ने मोतीपुर गन्ना अनुसंधान केंद्र परिसर में छापेमारी कर लूट और छिनतई के कई कांडों में वांटेड भवान...