मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर। मादक पदार्थ के चार धंधेबाजों को अहियापुर थाना की पुलिस ढूढ़ नहीं पा रही है। इन धंधेबाजों में मुरादपुर दुल्लह गांव के सत्य प्रकाश, अहियापुर के मुन्ना मल्लिक, सहबाजपुर के रवि कुमार व मीनापुर थाना के गोरीगामा गांव के लालू मल्लिक शामिल हैं। जमानत मिलने के बाद से सभी विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट) में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। चारों के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट को विशेष कोर्ट संज्ञान नहीं ले रहा है। विशेष कोर्ट के आदेश पर इन आरोपितों के विरुद्घ वारंट, इश्तेहार व कुर्की जब्ती की कार्रवाई पुलिस कर चुकी है। प्रभारी विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस एक्ट) मुकेश प्रसाद सिंह की अर्जी पर विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट) संख्या-एक के न्यायाधीश अमित कुमार सिंह ने 18 सितंबर को इन चारों को फरार घोषित करते हुए स्थाई वारंट ज...