बगहा, मई 27 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। चरस एवं गांजा के साथ पकड़े गए दो तस्करों को अनन्य विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस के आनंद विश्वासधर दुबे ने अलग-अलग सजा सुनाई है। 8 किलो चरस के साथ पकड़े गए हरियाणा रपौड थानाक्षेत्र के खेड़ी सचल निवासी शमशेर को 12 वर्ष कठोर कारावास की सजा के साथ-साथ दो लाख रुपए जुर्माना लगाया है। वहीं गांजा के साथ पकड़े गए नेपाल पथरईया थाना क्षेत्र के नियता निवासी मुस्तफा अंसारी को 7 वर्ष कठोर कारावास के साथ-साथ 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी वर्ष 2022 को एस एस बी को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर नेपाल से गांजा एवं चरस ले भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। उक्त सूचना पर एस एस बी के राकेश मणिपाल टीम गठित कर पिलर संख्या 610/20 पर नाका लगाया। तभी तीन व्यक्ति भारत...