फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- शिकोहाबाद में नारकोटिक विभाग ने एक युवक को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। वह मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में फरार चल रहा था। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर आई और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। गणेश बारीक पुत्र रमेशचन्द्र बारीक निवासी कॉलेज चौक हाकिम पाडा जिला थाना अंगुल प्रान्त उडीसा 72 किलो गांजा पकड़े जाने के मामले में विगत एक साल से फरार चल रहा था। उस पर थाने में मुकदमा दर्ज था। उपनिरीक्षक चन्दन पाण्डेय नारकोटिक विभाग झांसी उसे उडीसा से गिरफ्तार कर थाने पर लाए। जहां पर आरोपी से पूछताछ के बाद अभियुक्त गणेश बारीक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...