फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- नूंह। सीआईए नूंह और तावडू ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे भारी मात्रा में हेरोइन, चिट्टा-स्मैक और कच्चा माल बरामद हुआ है। नूंह सीआईए टीम ने पुराने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी हुजैफा को गिरफ्तार किया है। उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में 13 दिसंबर को यह गिरफ्तारी की गई। आरोपी गांव सिंगार का निवासी है और वर्तमान में नूंह में रह रहा था। पुलिस ने हुजैफा की निशानदेही पर उसके रिश्तेदार के गांव दिहाना स्थित मकान से बड़ी खेप बरामद की है। इसमें 120 ग्राम तैयार चिट्टा-स्मैक, करीब 10.172 किलो सफेद पाउडर, 11.476 किलो हरा पाउडर और मिक्सी पाउडर शामिल है। पूछताछ में हुजैफा ने खुलासा किया कि वह दिल्ली के विकासपुरी इलाके से एक नाइजीरियन व्यक्ति से स्मैक और कच्चा पाउडर खरीदता था। वह पिछले दो साल से घासेड़ा,...