गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सिकंदरपुर ने सात किलो आठ ग्राम अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिंटू कुमार निवासी गांव गंमरिया, जिला मधेपुरा, बिहार के रूप में हुई है। मंगलवार को अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम को सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने हीरो होंडा चौक, गुरुग्राम के नजदीक से सिंटू कुमार को अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 07 किलो आठ ग्राम अवैध गांजा बरामद होने के बाद, उसके खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि बरामद गांजा उसके एक अन्य साथी ने गुरुग्राम में किसी व्यक्ति को डिलीवर करने के लिए दिया था। इस डिलीवरी के लिए उसे ...