अमरोहा, जुलाई 30 -- मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला शहर कोतवाली का टॉप टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर जीशान बाईपास स्थित कांशीराम कॉलोनी में छिपा हुआ था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अमरोहा देहात थाना पुलिस ने एक बाग में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस मिले। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी जीशान का चालान कर दिया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरी (काली पगड़ी) निवासी जीशान कुख्यात अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड में अमरोहा के अलावा दिल्ली के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी व जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं। बीते दिनों शहर कोतवाली पुलिस ने जीशान को मादक पदार्थ के साथ दो बार गिरफ्तार कर चालान किया था। जेल से छूटकर आने के बाद शहर कोतवाली की टॉप टेन अपराधियों की...